काशी विश्वनाथ पहुंचा कांवरियों का जत्था, जलाभिषेक करने के बाद किया प्रयागराज को कूच

REPORT- SYYED RAZA

अगाध भक्ति व अदम्य इच्छा शक्ति देखनी हो तो सावन महीने में प्रयागराज के दशाश्मेध गंगा घाट पर आ जाये, जहाँ से सावन महीने में में भारी संख्या में कांवरियों का जत्था काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए प्रयागराज से जाते है ।

लेकिन इन कांवरियों में खास होता है डाक बम कांवरिया, डाक बम संगम स्थित दारागंज दशाश्मेध गंगा घाट सर गंगा जल भर संकल्प लेने के बाद काशी विश्वनाथ वाराणसी के लिए पैदल कूच करते है।

डाक बम

डाक बम कांवरियो के लिए मान्यता ये है  कि हर हालत में प्रयागराज से वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर में 24 घंटे के अंदर भोले बाबा का जलाभिषेक हो जाना चाहिये । आप समझ सकते है कि प्रयागराज से लगभग 130 किलोमीटर से ज्यादे काशी विश्वनाथ मंदिर की दूरी है ऐसे में ये डाक बम,  बम – बम भोले का जयकारा लगते इस तेज पैदल चाल से महज 24 घंटे के अंदर जलाभिषेक का संकल्प पूरा करते है ।

इन डाक बम भक्तों का ड्रेस अन्य  कांवरियों के भगवा रंग को जगह सफेद  कपड़े होते है । यही नही ये लगभग दौड़ते काशी नगरी जाते है ऐसे में कांवर की जगज पीठ पर सफेद कपड़े में गंगा जल की पोटली बंधी रहती है ।

रास्ते मे भीड़ भाड़ से बचने के लिए सिटी बजाते भागते है ।अन्य शिव भक्त कांवरिया भी सफेद कपड़े पहने डाक बम कपड़े पर लिखे कांवरियों के बिना बोले रास्ता देने की मान्यता का बखूबी पालन करते है। प्रयागराज में सावन महीने हर शनिवार को डाक बम का जत्था गंगा में हर हर महादेव जयकारे के साथ डुबकी लगा कर सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाते है।

रिपेयरिंग के लिए आये ट्रक में अचानक लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

बाबा भोले को विशेष रूप से मनाने के लोए ये डाक बम 24 घंटे के अंदर ही जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं। प्रयागराज से बड़ी संख्या में डाक बम वाराणसी रवाना हुए है। मात्र 24 घंटे के अंदर 130 किलोमीटर की पदयात्रा करना वह भी बिना रुके अपने आप मे कठिन साधना है इसके लिए ये लोग एक महीने से डाक बम जाने की तैयारी करते है।

कई डाक बम तो अपने पीठ पर डाक बम के साथ नाम व पूरा पता मो नंबर तक लिखे रहते है ताकि आपात स्थिति में मदद मिल सके । लेकिन इतना तो तय है कि सावन मास में जब उमस अपने चरम पर होता है ऐसे में इन डाक बम वालो की भोले भक्ति देखते बनती है कि महज 20 से 22 घंटों में जलाभिषेक करना ।

सावन महीने में भगवा कपड़ो पहने  कांवरिया जहां 3 से 4 दिन में वाराणसी काशी विश्वनाथ पर जलाभिषेक करते है तो वहीं महज 24 घंटे के ये डाक बम वाले जलाभिषेक कर अपनी मन्नत पूरा करते है ।

LIVE TV