कालाधन कुछ नहीं होता, सिर्फ लेनदेन ही काला और सफेद

कालाधनलखनऊ । मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस वीक के दूसरे दिन लोकभवन में आईपीएस अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कोई कालाधन नहीं होता है। सच तो यह है कि सिर्फ लेनदेन ही काला और सफेद होता है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस पैसे निकालने के लिए लाइनों में लगे लोगों को परेशान न करे, क्योंकि सरकार की पहचान आपके काम से ही बनती है।

उन्होने कहा कि हम कार्रवाई नहीं करना चाहते है, लेकिन करनी पड़ी। बैंकों की ब्रांचों का बुरा हाल है। बैंक की लाइनों में लोगों को परेशान न करें। हम खुद फेयर हैं, इसलिए चुनाव भी फेयर चाहते हैं। राजनीतिक दल हर हथकंडा अपनाएंगे। हर दल अपनी-अपनी बात करेगा। एक्सप्रेस-वे और मेट्रो यूपी की तरक्की का रास्ता है। वहीं सरकार ने समाजवादी पेंशन को ऑनलाइन किया। डिजिटल इंडिया को सपा ने आगे बढ़ाया है।

अखिलेश ने कहा कि जमाने के साथ चलना जरूरी है। उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने में यूपी पुलिस की सबसे अहम जिम्मेदारी है। जब से काम करना शुरू किया इस सरकार ने हर क्षेत्र में इतिहास बनाया है। यूपी -100 एक बदलाव का नम्बर होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में दोबारा सरकार बनाने का भी इतिहास जरूर बनाएंगे और आपसे फिर मुलाकात होगी।

उन्‍होंने बताया कि 1090 से 6 लाख महिलाओं को मिली मदद है। यूपी-100 से लोगों को लाभ मिलेगा। फोन न उठने की शिकायत दूर की। उन्‍होंने डायल 100 UP को प्रदेश सरकार का  बड़ा फैसला बताते हुए कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जल्द कार्रवाई करेगी। एक्सप्रेस-वे पर समय से मदद पहुंचेगी।

सपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि एक्सप्रेस वे और मेट्रो समय से पहले बनकर बनकर तैयार हुए। सपा ने अब तक जो वादा किया था उसे पूरा किया है। लैपटॉप बांटे थे और अब स्मार्टफोन भी देंगे।

यूपी चुनाव को लेकर सीएम अखिलेश का कहना है कि चुनाव का सबसे ज्यादा इंतजार मैं कर रहा हूं। मेट्रो चलने के अगले एक घंटे के बाद मैं चुनाव के लिए तैयार हूं।

उन्‍होंने कहा कि पूरे प्रदेश को बदलने में अभी और समय लगेगा। सरकार ने शहीदों के परिजनों की भी सबसे ज्यादा मदद की है। शहीद की पत्नी को 20 लाख, माता-पिता को 5-5 लाख दिए।

LIVE TV