कार न मिलने पर पति ने दिया तलाक , दहेजलोभियों ने महिला से 2 साल की बच्ची भी छिनी !

रिपोर्ट – संदीप श्रीवास्तव

आजमगढ़ :  दहेज में स्कार्पियों वाहन न मिलने पर पति ने पहले पत्नी को तलाक देकर घर से बाहर निकाला और बाद में ससुराल के परिजनों ने मार-पीटकर 2 वर्षीय बच्ची परिजनों ने छीन ली |

लेकिन अम्बेडकर नगर के राजेसुल्तापुर थाने की पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की | जिससे परेशान पत्नी ने मायके में आकर परिजनों संग एसपी से न्याय की गुहार लगाई है |

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी सना फिरदौस की शादी अम्बेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाने के बलरापुर गांव में मोहम्मद आरिफस खान से हुई थी |

शादी के समय सना फिरदौस के परिजनों ने अपनी क्षमता के हिसाब सब कुछ दिया था | यहां तक की दो पहिया वाहन न लेने पर वाहन का नगद रूपया भी दिया था | शादी के कुछ ही दिनों बाद सना फिरदौस का पति खाड़ी देशों में कमाने के लिए चला गया |

 

 अलीगढ़ के बाद हमीरपुर में इंसानियत हुई शर्मसार ! 11 साल के साथ हुई दरिंदगी …

 

सना फिरदौस ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल के लोग दो पहिया वाहन का रूपया समाप्त होने के बाद उसके उपर चार पहिया वाहन स्कार्पियों की मांग की | लेकिन उनके परिजन गरीब होने के कारण उनकी मांग को नहीं पूरी कर सके |

तो परिजन उससे मार-पीट करने लगे | कुछ वर्षो बाद पति के आने पर तलाक दिलाकर घर से बाहर निकाल दिया | और उसको मार-पीटकर उसकी दो वर्ष की बच्ची को छीन लिया |

इसकी शिकातय उसने थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई | आज परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की है|

वही पीड़िता के मामले में पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज करने व जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है |

 

LIVE TV