हसीना ने अपने मंत्री के इलाज के लिए भारत के इस डॉक्टर को बुलाया बांग्लादेश

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आग्रह पर भारत के प्रमुख कार्डिक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी सोमवार को ढाका गए और उनके बीमार कैबिनेट सहयोगी ओबैदुल कादर की जांच की।

सरकार में कादर सड़क, परिवहन व पुल मंत्री हैं। वह सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के महासचिव भी हैं। कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज होने की वजह से उन्हें ढाका के बगबंधू शेख मुजीब मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उनकी खराब सेहत को देखते हुए हसीना ने बेंगलुरु के नारायण ग्रुप ऑफ अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. शेट्टी को रविवार शाम फोन किया और कादर को देखने के लिए ढाका आने का आग्रह किया। इस आग्रह पर वह सोमवार दोपहर ढाका एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से सीधे बगबंधू अस्पताल गए।

चुनाव से पहले मोदी ने छुए अपनी मां के पांव, उन्होंने दिया 2014 वाला आशीर्वाद

डॉ. शेट्टी ने कहा, ‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने पिछली शाम फोन कर मंत्री की जांच करने का आग्रह किया था। मुझे बताया कि उनकी स्थिति गंभीर है। मैंने मंत्री की जांच की और यह सलाह दी कि सिंगापुर में उनका बेहतर इलाज हो सकता है।’

LIVE TV