कानपुर गोलीकांड: बदमाश अमर दुबे की पत्नी को रिहा करेगी पुलिस

कानपुर। कानपुर गोलीकांड के बाद पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए बदमाश अमर दुबे की पत्नी खुशी को जेल भेज दिया था। अमर दुबे की शादी खुशी से वारदात के दो दिन पहले ही हुई थी, पुलिस ने खुशी को साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जब इस कार्रवाई की आलोचना शुरू हुई तो पुलिस ने उसे जेल से छुड़ाने के लिए 169 की कार्रवाई की है। एक दो दिन में ख़ुशी जेल से रिहा हो जाएगी। बता दें बिकरू गांव में दो जुलाई की रात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में नवविवाहिता खुशी दुबे को भी जेल भेजा था। उसका पति अमर दुबे हमीरपुर में मुठभेड़ में मारा जा चुका है। खुशी की शादी 29 जून को हुई थी। चलते पुलिस ने बगैर जांच उसको साजिश रचने के आरोप में जेल भेज दिया था।

आरोप था, कि उसने हमले के दौरान हमलावरों को उकसाया था। पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना शुरू हो गई थी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि गलत सूचना पर जल्दबाजी में सबकुछ हुआ। विकास के स्वजन ने उसका नाम लिया था। मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कराने पर खुशी की कोई संलिप्तता नहीं मिली है। सोमवार को सभी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। जिसके बाद धारा 169 की अर्जी बुधवार को पुलिस अदालत में दायर करेगी।

LIVE TV