हुस्‍न, पैसा, रुतबा… सब खाक, कातिल हसीना पहुंची मय्यत में, जमाना कर रहा थू-थू   

हसीनानई दिल्‍ली। सीबीआई ने शीना बोरा हत्‍या कांड की दोषी मां इंद्राणी मुखर्जी को मीडिया से बात नहीं करने  और सिर्फ पुलिस के साथ ही बाहर निकलने की कड़ी शार्तों के साथ एक दिन की जमानत दी है। इस जमानत की वजह उनके पिता बने हैं। दरअसल इंद्राणी अपने पिता के अंतिम संस्‍कार में शामिल हुई हैं।

इंद्राणी वही महिला हैं जिन्‍हे शीना बोरा की हत्‍या के मामले में वर्ली स्थित घर से गिरफ्तार किया गया था। तब तक दुनिया को यही पता था कि शीना, इंद्राणी की बहन है। चर्चित शीना बोरा हत्या कांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को सीबीआई की विशेष अदालत ने एक दिन के लिए रिहाई दी है। सूत्रों की मानें तो इंद्राणी की ये रिहाई उसके पिता के अंतिम संस्कार में जाने के लिए दी है।

अदालत ने इंद्राणी की जमानत के साथ-साथ कई तरह के अंकुश भी लगाए हैं। कोर्ट ने कहा कि इंद्राणी मीडिया से बातचीत नहीं करेंगी। इसके अलावा वह सिर्फ अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जेल से बाहर निकलेंगी। पुलिस की जमात के साथ ही बाहर जा सकेंगी।

इंद्राणी के पिता उपेंद्र बोरा की मौत 15 दिसंबर को गुवाहाटी में हुई थी। खबरें थीं कि इंद्राणी का बेटा मिखाइल मीडिया के जमावड़े के डर से यह बिल्कुल नहीं चाहता था कि नाना उपेंद्र के अंतिम संस्कार में मां इंद्राणी शामिल हों, लेकिन सीबीआई ने उन्हें एक दिन के लिए जेल से बाहर आने की इजाजत दे दी।

 

 

LIVE TV