कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफिले पर हुआ हमला,  तीन गाड़ियां पलटी !

रायबरेली की सदर सीट से विधायक अदिति सिंह के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मोदी स्कूल के पास हुई.

हमले में अदिति सिंह की कार पलट गई. काफिले की तीन गाड़ियां भी पलट गईं. अदिति सहित कई नेता घायल हुए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

मामला क्या है

रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही थी. अदिति अपने समर्थकों के साथ गई थीं. रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष हैं अवधेश सिंह. वह सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह के भाई हैं.

अवधेश सिंह पर हमला करवाने के आरोप लग रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अदिति के काफिले पर फायरिंग भी की गई. कथित तौर पर काफिले पर पथराव और फायरिंग के बाद कई गाड़ियां हाइवे पर पलट गईं. कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ.

हादसे की जानकारी मिलते ही अदिति सिंह के पिता और पूर्व विधायक अखिलेश सिंह और पूर्व मंत्री मनोज पांडे समेत क्षेत्र के कई नेता उनका हाल जानने अस्‍पताल पहुंचे.

अदिति सिंह के समर्थकों का आरोप है कि पीछा कर रही गाड़ियों से अदिति सिंह पर फायरिंग की गई. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया है,

गुंडों ने अदिति सिंह के काफिले पर हमला किया. यह निंदनीय है. प्रियदर्शिनी नेशनल इंचार्ज पर हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. हम यूपी सरकार से मांग करते हैं कि इन गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

छोटी सेविंग्स के लिए खोलें रेकरिंग अकाउंट ! लेकिन उससे पहले जान ले क्या है ये आरडी खाता …

यूथ कांग्रेस ने भी अदिति पर हमले को लेकर ट्वीट किया है,

हम कांग्रेस नेता अदिति सिंह पर कपटी और कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं. ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस यूपी सरकार से इन गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है. हमारी प्रार्थना आपके साथ है अदिति जी.ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस हमेशा आपके साथ खड़ा है.

 

कौन हैं अदिति सिंह

अदिति पांच बार के विधायक अखिलेश सिंह की बेटी हैं. पढ़ाई अमेरिका से हुई है और देश वापस लौटने के बाद उन्होंने पिता के साथ राजनीति में दखल देना शुरू किया. 2017 में उन्होंने सदर सीट से चुनाव जीता था. अदिति का शुरू से रायबरेली से कोई जुड़ाव नहीं रहा है. बोर्डिंग स्कूल में पढ़ी हैं. बारहवीं की पढ़ाई दिल्ली से की है. इसके बाद अमेरिका निकल गईं. चुनाव प्रचार के लिए अदिति सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रही थीं. उन्हें प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है.

 

LIVE TV