कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार के बजट को लेकर कही ये बात, जानें क्यों कहा ऐसा

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ:-कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कल भारत सरकार द्वारा बजट के प्रावधान को लेकर भ्रमण है वित्त अनुदान व कर संग्रह के द्वारा राज्य की राशि बढ़ानी चाहिए मौजूदा समय में यह कहा जाता है कि 3% से कम ना हो उन्होंने कहा कि राजकीय कोष में जो घाटा लग रहा है।

तमाम जन उपयोगी को ध्यान देना चाहिए उन्होने कहा कि समाज कल्याण के क्षेत्र में, किसानों और युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ोतरी करनी चाहिए साथ ही लल्लू ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 0.1% जो बजट आवंटित हुआ था उतना ही खर्च कर पाई है

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आग्रह करती है कि शहरी निकाय ग्राम पंचायत में जो व्यवस्था है उसको पर्याप्त रूप देना चाहिए साथ ही कहा कि कांग्रेस की तरफ से काल 2 लोग सलमान खुर्शीद और अनूप पटेल वित्त आयोग के सामने जाएंगे और अपने विचार रखेंगे।

आदित्य तिवारी हत्याकांड में सपा नेता ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन, जानें पूरा मामला

वही अजय कुमार लल्लू ने कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर कहा कि सरकार को और जांच एजेंसियों को कमलेश तिवारी की पत्नी और उनके परिजनों की बात सुनना चाहिए । लगातार आदित्य सिंह का भाजपा और उसके मंत्रियों से नजदीकियां बढ़ने के जवाब में उन्होंने कहा कि आदित्य सिंह अपने क्षेत्र कि विधायक हैं वह जनता की समस्याओं को लेकर प्रदेश के मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलती हैं तो उसमें कोई आपत्ति नहीं है।

LIVE TV