कांग्रेस ने गठबंधन से किया इनकार, अकेले लड़ेंगे 7 सीट पर

नई  दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की कवायद ठंडी पड़ती हुई दिखाई दे रही है ,  पहली बार कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने साफ माना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं होने जा रहा हैं।  वहीं दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने कहा हैं कि आम आदमी पार्टी ने आज सुबह हमसे गठबंधन करने से मना कर दिया हैं।

 

कांग्रेस

बता दें की पीसी चाको ने कहा कि ‘आप’ की कोई मीटिंग हुई है उसके बाद उन्होंने गठबंधन से मना कर दिया है, इसलिए दिल्ली के 7 सीट पर अपने उम्मीदवारों को हम आज तय करेंगे और कल तक उनको फाइनल कर देंगे। लेकिन आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर मना होने की जानकारी पीसी चाको ने सुबह राहुल गांधी को दी है और राहुल गांधी ने उन्हें चुनाव में अकेले उतरने को कहा है।

 

इंतजार की घड़ियां खत्म! सैमसंग इंडिया ने उठाया A70 पर से पर्दा , देखें इसकी कीमत

लेकिन पीसी चाको ने कहा कि 7 सीट पर लड़ने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं, चुनाव अकेले लड़ने में कोई मुश्किल ही नहीं है. चाको ने माना कि कल वह लोग गठबंधन को तैयार थे मगर आज पीछे हट गए हैं। जहां चाको ने दावा किया कि जब हम उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे तब हम पूरी तरह चुनाव में होंगे क्योंकि हमारे ब्लॉक तैयार हैं, जिला तैयार हैं, विधानसभा तैयार हैं।

दरअसल चाको ने माना कि हम दिल्ली में गठबंधन को तैयार थे उसके बाद हम आम आदमी पार्टी के जवाब का इंतजार कर रहे थे। जहां उन्होंने कहा कि दिल्ली में गठबंधन को ना करने की कोई वजह नहीं है, आम आदमी पार्टी बताए कि वह दिल्ली में गठबंधन क्यों नहीं करना चाहती?

 

मोदी-अमित शाह को हराने के लिए आम आदमी पार्टी गंभीर है तो उसे गठबंधन करना चाहिए था. चाको ने कहा कि अब दिल्ली में दमदार तरीके से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। गठबंधन पर राहुल गांधी खुद ट्वीट कर आम आदमी पार्टी को दिल्ली में चार सीटें ऑफर कर चुके हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच हरियाणा को लेकर बात फंस रही थी।

 

 

LIVE TV