कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की संपूर्ण लॉकडाउन की मांग

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कोहराम मचा रखा है। इससे संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है जिससे दहशत का माहौल है। कोरोना काल में देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई। देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है।

Assembly Polls 2021: Here's What Rahul Gandhi Can Learn From Mamata, Stalin  And Vijayan

इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान जारी कर संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान है। साथ ही राहुल गांध ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की निष्क्रियता से निर्दोष लोग मर रहे हैं।

LIVE TV