कांग्रेस को लगा बड़ा झटका! 4 महामंत्री समेत 200 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में चल रही सियासी घमासान के बीच पार्टी के 4 जिला महामंत्री, दो ब्लॉक महामंत्री समेत 200 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कार्यकर्ताओं ने राजिम से कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वे जिस सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। विधायक उसी सरपंच का साथ दे रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक पर पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हैं।

पूरा मामला गरियाबंद जिले में कोपरा पंचायत का है। कांग्रेसियों ने पार्टी से इस्तीफा देकर विधायक के खिलाफ नाराजगी जताई है। कोपरा पंचायत के कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे का पत्र मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, विधायक अमितेश शुक्ल, जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू और ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश साहू को भेजा है। जिसमें जिला महामंत्री राजेश यादव, ओंकार सिंह ठाकुर, ठाकुर राम साहू और मोतीलाल साहू के नाम शामिल हैं। इसके अलावा 2 ब्लॉक महामंत्री रिकेश साहू ओर नंदकुमार साहू सहित 200 से अधिक गांव के कार्यकर्ता ने भी इस्तीफा दिया है।

LIVE TV