कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दिया अपने पद से इस्तीफा

नई दिल्ली। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से लगातार कांग्रेस में इस्तीफों का दौर चल रहा है। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। राहुल के बाद कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने हार की जिम्मेदारी ली और अपने-अपने पदों से इस्तीफा दिया। अब इस लिस्ट में कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम जुड़ गया है।

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी में इस्तीफे का दौर जारी है। सिंधिया का इस्तीफा भी इसी कड़ी में है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

दीपक बाबरिया, विवेक तन्खा सहित कई पदाधिकारी भी सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि यह सभी इस्तीफे नए कांग्रेस अध्यक्ष के बनने के बाद ही स्वीकार होंगे। तब तक सभी पदों पर बने रहेंगे।

बड़ा कदम: उत्तराखंड में सरकारी कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लग सकती है रोक !

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के चमत्कारी नतीजे के मुताबिक पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है

LIVE TV