कांग्रेस कार्यालय  में पसरा सन्नाटा, भाजपा कार्यालय में बंटी मिठाईयां

 

प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर मतगणना का दौर जारी है. सबसे रोचक मुकाबला भोपाल संसदीय सीट पर है. यहां पर भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से है. इस बार परिणाम देर शाम तक आने का अनुमान है. चुनावी इतिहास में पहली बार प्रदेश में चार चरणों में हुए मतदान में कुल 71.2 फीसदी मतदान हुआ, जो कि 2014 की तुलना में 9.63 फीसदी अधिक था.

भाजपा

जानकारी के अनुसार भोपाल में प्रज्ञा ठाकुर 69046 मतों से आगे, धार में छतर सिंह दरबार 56 हजार मतों से आगे. ग्वालियर में विवेक शेजवलकर 47 हजार मतों से आगे. छिंदवाड़ा विधानसभा में कमलनाथ 12 हजार मतों से आगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर 5000 वोटों से आगे

इंदौर में शंकर ललवानी पौने तीन लाख मतों से आगे. प्रदेश भाजपा कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है. मिठाई बांटी जा रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह कार्यकर्ताओं को बधाई दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

 

इसी के साथ प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल की जनता का आभार माना है. इंदौर में भाजपा प्रत्याशी को पौने दो लाख मतों से आगे. दमोह में भाजपा के प्रहलाद पटेल 90 हजार वोटों से आगे हैं. खंडवा में भाजपा के नंदकुमार सिंह चौहान एक लाख से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के अरुण यादव से आगे. देवास संसदीय सीट से भाजपा के महेन्द्र सिंह सोलंकी कांग्रेस के प्रहलाद सिंह टिपानिया से 187853 वोट से आगे चल रहे है.

 

LIVE TV