कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी करोड़ों की अफीम

सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। कस्टम विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कस्टम विभाग ने 70 किलो से ऊपर की अवैध अफीम पकड़ी है। जिसकी क़ीमत लगभग सवा सौ करोड़ है। यह अफ़ीम कार के एयर बैग फ़िट होने की जगह पर छुपा कर मुरादाबाद ले जायी जा रही थी। कस्टम अधिकारियों ने लखनऊ सीमा पर घुसते समय दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।

कस्टम अधिकारियों को लखनऊ बॉर्डर पर अफ़ीम जाने की सूचना मिली जिस पर कस्टम अधिकारियों ने लखनऊ बाराबंकी टोल प्लाज़ा पर गाड़ी को पीछा कर रोका संदिग्ध इंवोआ गाड़ी में चेकिंग के दौरान जिस जगह पर एयर बैग फ़िट होते है उसने छोटे छोटे पैकेट में अफ़ीम भरी हुई थी जिसको पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है। पूछताछ में मालूम चला यह अफ़ीम सिलीगुड़ी से लायी जा रही थी और मुरादाबाद ले जायी जा रही थी इससे यह भी ज़हीर होता है की अफ़ीम के बड़े आरोपियों के तार बांग्लादेश और मयंबार से भी जुड़े हुए हैं। हालाँकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।

सड़क दुर्घटना में 2 छात्र नेताओं सहित 4 की मौत

वहीं कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर चंचल कुमार तिवारी ने बताया की बाराबंकी को अफीम का गढ़ माना जाता है। तीन चार महीनों से हम इसके बारे में पता कर रहे थे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बाराबंकी टोल प्लाजा से इनोवा गाड़ी जा रही है। जिस में बड़ी मात्रा में अफीम रखा हुआ है।

500 साल पहले हुई इस लड़की की मौत, लेकिन आज भी शरीर में दौड़ता है खून

मुखबिर की सूचना पर तुरंत कस्टम विभाग ने गाड़ी की चेकिंग की और गाड़ी की चेकिंग में गाड़ी के डैशबोर्ड में लगभग 70 किलो अफीम बरामद हुई जिसकी मार्केट में कीमत सवा सौ करोड़ रुपए होगी पूछताछ में यह भी पता चला कि पकड़े गए आरोपियों के तार बांग्लादेश और मयमार तक हैं और पकड़ी गई अफीम को दोनों आरोपी मुरादाबाद बेचने के लिए ले जा रहे थे। इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

https://youtu.be/52TEkF-KsTY

LIVE TV