कस्टडी में युवक की मौत के बाद पीड़ित के घर पहुंचे कांग्रेस के नेता, कही ये बात

प्रतापगढ़ः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद प्रतापगढ़ पहुचे। गत माह अमेठी पुलिस की कस्टडी में हुई साजन शुक्ल की मौत के बाद जितिन प्रसाद पहुचे साजन शुक्ल के घर, पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर साझा किया दर्द। जितिन प्रसाद ने मृतक के पिता, भाई और बेटों से घटना की बाबत जानकारी जुटाई।

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ने का एलान किया साथ ही सरकार से मांग किया कि सरकार पीड़ित परिवार को मुवावजा, और बेटों को नौकरी दे। बता दें पिछले माह साजन शुक्ल की संदिग्ध परिस्थितियों में अमेठी जिले में पीपरपुर पुलिस की हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।

परिवार को अब तक न डेथ सर्टिफिकेट मिला न मुआवजा मिला और न ही सुरक्षा की व्यवस्था की गई, जो बेहद शर्मनाक है। साजन शुक्ला की मौत के बाद अमेठी पुलिस ने उन्हें बैंक लूट का मास्टर माइंड बताया था। जितिन प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसा की बैठे बैठे महाराष्ट्र पर ट्वीट करने से कुछ नही होता। जहा से चुनकर गई है वहा आना चाहिए, अमेठी की पुलिस की कस्टडी में मौत हुई है उनका दुखदर्द बाटना चाहिए।

सूबे की कानून व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताया कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पड़ी तो आ ही चुकी है की सूबे में जंगलराज है अभी कुछ दिन पहले सूबे की मंत्री स्वाति सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि एक चर्चित मंत्री सीओ को बता रही थी कि मुकदमा कैसे लिखा जाए कौन सी एफआईआर सही है और कौन सी गलत है मंत्री पुलिस पर दबाव बनाकर रक्खेगे तो न्याय कैसे मिलेगा।

अब आइलैशेज के बिना भी मस्कारा को ऐसे घना बनाए , अपनाए ये टिप्स…

तो वही महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की शपथ पर टिप्पड़ी करते हुए कहा कि और क्या उम्मीद रखते है इस निरंकुश सरकार से जहा भाजपा सभी उसूलों को और कानूनी प्रक्रिया और संवैधानिक प्रक्रिया को ताक पर रखकर सत्ता की लालच में कुछ भी कर सकती है।

LIVE TV