कश्‍मीर में अलगाववादियों को दिखाया आईना, जनमत संग्रह रैली हुई फेल

कश्‍मीरश्रीनगर। कश्‍मीर में अलगाववादियों के आह्वान पर यहां शनिवार को आयोजित की जा रही जनमत संग्रह रैली को प्रशासन ने विफल कर दिया। धरना-प्रदर्शन भी इस रैली का हिस्सा था, जिसमें वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी और मीरवाइज फारूक ने नजरबंदी का उल्लंघन कर शिरकत की। वे अपने आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। बाद में गिलानी और मीरवाइज, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें घर में फिर से नजरबंद कर दिया गया।

कश्‍मीर में जनमत संग्रह

अलगाववादियों ने शनिवार को शहर के केंद्र लाल चौक पर जनमत संग्रह रैली निकालने का आह्वान किया था और लोगों से जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ने और सुरक्षा बलों द्वारा रोके जाने पर रविवार की शाम तक जमीन पर बैठे रहने को कहा था।

अधिकारियों ने लाल चौक को बंद करवा दिया और सभी पैदल चलने वालों और वाहनों को शहर के केंद्र की ओर आने से रोक दिया गया। लाल चौक की ओर आने वाली सभी सड़कों पर खारदार तार लगा दिए गए और शहर के केंद्र की ओर आने वाली सभी गलियों व उप गलियों में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए।

LIVE TV