सबसे खतरनाक 5000 जवान पहुंच रहे हैं कश्‍मीर, सिखाएंगे सबक

कश्‍मीर में बीएसएफआतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद कश्‍मीर के हालात पर काबू पाने के लिए अब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की मदद ली जाएगी। यहां 12 साल बाद कश्‍मीर में बीएसएफ के 2600 जवानों की तैनाती की गई है। अभी तीन हजार जवान और तैनात किए जाएंगे।

बीएसएफ का मुख्‍य काम एलओसी और अंतराष्‍ट्रीय सीमाओं की रक्षा करना है। इसकी कार्रवाई बेहद तेज होती है।

इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ को लाल चौक पर तैनात किया जाएगा।

श्रीनगर के अन्य अहम इलाकों में भी विद्रोहियों को काबू करने में बीएसएफ मदद करेगी।

इससे पहले साल 1991 से 2004 तक आतंकवाद रोधी अभियान के तहत कश्‍मीर में बीएसएफ तैनात की गई थी।

स्थानीय लोगों के मन में बीएसएफ की छवि एक आक्रामक और क्रूर बल की है।

बीएसएफ की तैनाती गृहमंत्री राजनाथ सिंह के कश्‍मीर दौरे के ठीक एक दिन पहले हुई है।

बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के लिए घाटी जाएंगे। राजनाथ सिंह वहां जाकर प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं से कश्‍मीर में उपजी हिंसा को लेकर बातचीत करेंगे।

दूसरी ओर, अलगाववादियों ने घाटी में अपने विरोध प्रदर्शन और बंद को 25 अगस्त तक बढ़ा दिया है।

इलाके के सभी स्कूल-कॉलेज, बाजार, सार्वजनिक परिवहन और दूसरे व्यापार बंद हैं।

बता दें कि कश्‍मीर हिंसा में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि करीब सवा महीने से कई इलाकों में कर्फ्यू जारी है।

LIVE TV