कश्मीर में अब तक 65 की मौत, राजनाथ ने बुलाई बैठक
नई दिल्ली। कश्मीर में बीते कई दिनों से चल रहे बवाल के बाद अब तक यहां की स्थिति पर नियंत्रण नहीं किया जा सका है। कश्मीर में अब तक मरने वालों की संख्या 65 तक पहुंच गई है। हिंसा के कारण यहां 39वें दिन भी कर्फ्य जारी है।
कश्मीर पर होगा फैसला
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर मसले पर मंगलवार को बैठक बुलाई है। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ ही खुफिया एजेंसी रॉ और आईबी के प्रमुख मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में आज कश्मीर की स्थिति पर मोदी सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है।
आपको बता दें कि अलगाववादी पहले ही 18 अगस्त तक कश्मीर बंद बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं। इसके मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थान, दुकानें, सार्वजनिक यातायात के साधन और अन्य प्रतिष्ठान नौ जुलाई से ही बंद हैं।