पाक की फिर नापाक हरकत, मोदी की शिकायत करने के लिए बनाया ‘गैंग’

कश्‍मीरनई दिल्ली। कश्‍मीर मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्‍तान ने नापाक हरकत करने की ठान ली है। पाकिस्‍तान की नवाज शरीफ सरकार ने कश्‍मीर राग को आगे बढ़ाते हुए 22 सांसदों का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल बनाया है। यह प्रतिनिधिमंडल दुनिया के बड़े देशों से भारत की शिकायत करने का काम करेगा।

कश्‍मीर पर साजिश

एक न्‍यूज चैनल के मुताबिक यह दल अगले दो हफ्तों में तमाम पक्षों से संपर्क साधेगा और भारतीय हिस्‍से वाले कश्‍मीर में मानवाधिकारों के उल्‍लंघन का मुद्दा उठाएगा। पाकिस्‍तानी सांसदों का यह दल 11 महत्वपूर्ण देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से संपर्क कर कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का पक्ष रखेगा।

पाकिस्तान अमेरिका, बेल्जियम, फ्रांस, चीन, सऊदी अरब, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका, रूस और ब्रिटेन जैसे देशों से भारत की शिकायत करेगा। पाकिस्तान का यह कदम दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की कोशिशों को एक बार फिर चोट पहुंचा सकता है।

वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर के प्रति अपने रुख पर कायम रहते हुए एक और पहल की योजना बनाई है। अगले प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर गिलगित-बाल्टिस्तान के प्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। इस दिशा में यह अपनी तरह की पहली कोशिश होगी।

LIVE TV