कश्‍मीर पर कोई समझौता नहीं, पीएम मोदी ने दिया सेना को पैलेट गन का विकल्‍प

कश्‍मीरश्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर में उपद्रवियों पर भारतीय सेना के द्वारा प्रयोग की जा रही पैलेट गन पर भले ही हाईकोर्ट ने रोक लगा दी हो लेकिन मोदी सरकार यहां पूरी तरह से इन उपद्रवियों को सबक सिखाने के मूड में दिख रही है। पैलेट गन के इस्‍तेमाल पर रोक के बाद मोदी सरकार ने यहां के उपद्रवियों पर इस्‍तेमाल करने के लिए एक नया हथियार दे दिया है।

कश्‍मीर पर मोदी सरकार

भारतीय सेना अब जम्‍मू कश्‍मीर में उत्‍पात मचाने वाले लोगों पर लेजर गन का प्रयोग करेगी। सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर मोदी सरकार ने भारतीय सेना को इजाजत दे दी है। आपको बता दें कि आतंकी बुरहान के एनकाउंटर के बाद से ही जम्‍मू कश्‍मीर के हालात ठीक नहीं है। अलगाववादी नेता बराबर यहां की आवाम को भड़का रहे हैं। इसके बाद से ही घाटी में कई जगह कर्फ्यू लगा हुआ है।

क्‍या है पैलेट गन

पैलेट गन गैरजानलेवा हथियारों की श्रेणी में आती है। इसका प्रयोग 2010 में हुआ था तब 198 लोगों की आंख में चोट लगी थी। पैलेट गन में छर्रे को तेजी से बाहर निकालने के लिए हाइड्रॉलिक प्रेशर का इस्तेमाल किया जाता है। ये छर्रे 1200 फीट प्रति सेकंड की गति से निकलते हैं।

लेजर गन

लेजर गन पैलेट गन की तुलना में ज्‍यादा खतरनाक है। इसे अमेरिका द्वारा विकसित किया गया है। लेजर गन के इस्‍तेमाल से बिना शोर शराबे के दुश्‍मन को अधिक चोट पहुंचाई जा सकती है।

LIVE TV