कश्मीर में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकियों ने गोली मारकर पूर्व सरपंच की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। नेशनल काफ्रेंस के नेता फैयाज अहमद भट्ट गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में उनका निधन हो गया।

पूर्व सरपंच

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “आतंकियों ने आज (रविवार को) अपराह्न पुलवामा के कांदिजल गांव में फैयाज अहमद भट्ट के घर में घुसकर उन्हें नजदीक से गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”

जम्मू एवं कश्मीर में ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल इस साल मई में समाप्त हो गया था।

2011 में पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर लड़े गए थे। लेकिन, सभी मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने बिना किसी औपचारिक घोषणा के अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। चुनाव बाद से जमीनी स्तर के चुनावी प्रतिनिधियों को आतंकियों द्वारा समय-समय पर निशाना बनाया जाता रहा है।

LIVE TV