कश्मीर में चुनाव की सुगबुगाहट से बौखलाया PAK, महमूद कुरैशी ने दी चेतावनी

जम्मू-कश्मीर में भारत की ओर से आयोजित किए जाने वाले चुनाव को लेकर पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर भारत ऐसा कुछ भी करता है तो उसे कड़ा विरोध झेलने होगा।

इसी के साथ पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत को 5 अगस्त 2019 का हवाला देते हुए कश्मीर में कोई और अवैध कदम उठाने से बचने के लिए कहा। आपको बता दें कि पाकिस्तान इतना बेचैन इसलिए है क्योंकि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के 14 नेताओं को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है।

इसे लेकर महमूद कुरैशी ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने भारत के पांच अगस्त 2019 के कदम का पूरी तरह से विरोध किया है और इस मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया है। आखिर में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के ऐसे किसी भी कदम का विरोध करने का प्रण लेता है जो क्षेत्र की जनसांख्यिकी को बदलने के लिए जम्मू कश्मीर को विभाजित करने वाले हो।

LIVE TV