कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देने पर तुर्की से बदला लेगा भारत, उठाया ये बड़ा कदम

भारत ने बुधवार को तुर्की जाने वाले अपने नागरिकों के लिए एक यात्रा परामर्श (ट्रैवल एडवाइजरी) जारी कर उनसे यात्रा के दौरान बेहद सावधान रहने को कहा है. भारत ने यात्रा परामर्श का कारण बजाहिर उत्तरी सीरिया पर तुर्की के हमले के कारण उत्पन्न क्षेत्र के हालात को बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन द्वारा हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के मंच पर जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के खुले समर्थन से नाराज भारत ने तुर्की पर कूटनीतिक वार किया है.

PM modi

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुर्की यात्रा को भी रद्द किया गया था. भारत ने इस यात्रा को पिछले हफ्ते रद्द कर दिया था. मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से उनकी तुर्की की यह पहली यात्रा होनी थी. दोनों पक्ष दो दिवसीय यात्रा पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए थे, मगर औपचारिक रूप से कुछ भी घोषित नहीं किया गया था.

मोदी को अगले सप्ताह होने वाली सऊदी अरब की यात्रा के बाद अंकारा जाना था. चूंकि, यात्रा की औपचारिक घोषणा नहीं हुई थी, इसलिए भारत की तरफ से कहा गया कि यात्रा तय ही नहीं हुई थी तो फिर इसे रद्द किए जाने की बात नहीं उठती.

आज से शुरू हुआ त्योहारों का सिलसिला, जानें धनतेरस से भाई दूज तक त्योहारों का शुभ मुहूर्त

पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण में एर्दोगन ने कश्मीर पर पाकिस्तान की स्थिति का जोरदार समर्थन किया और भारत द्वारा व्यापक मानव अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया. उन्होंने बाद में घोषणा की थी कि वह हर मंचों पर कश्मीर मुद्दे को उठाएंगे. मलेशिया और चीन के साथ तुर्की ने पेरिस में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक में भी पाकिस्तान का पक्ष लिया था.

LIVE TV