कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान बोला- एक बार इस्लामाबाद आओ तो सही

कश्मीर के मुद्देइस्लामाबाद: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बताने के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर के मुद्दे पर इस्लामाबाद आकर बात करने के लिए भारत को न्योता भेजा है।

पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने सोमवार को अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर को जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत के लिए इस्लामाबाद आने के लिए आमंत्रित किया।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि चौधरी ने पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया और जयशंकर के नाम लिखा निमंत्रण पत्र सौंपा।

कश्मीर के मुद्दे पर होगी चर्चा

इस पत्र में इस बात को उठाया गया है कि कश्मीर के मुद्दे  को हल करने के लिए लिए दोनों देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुसार अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों को निभाना चाहिए।

पाकिस्तान के विदेश मामलों के प्रमुख सरताज अजीज ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि विदेश सचिव बातचीत के लिए अपने समकक्ष को आधिकारिक निमंत्रण भेजेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समग्र वार्ता प्रक्रिया के ठप पड़ने के बावजूद भारत को जम्मू एवं कश्मीर पर चर्चा के लिए आमंत्रित करेगा।

भारत, पाकिस्तान पर जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने और आतंकियों को प्रशिक्षण देने का आरोप लगाता है, जबकि पाकिस्तान का कहना है कि वह केवल नैतिक और राजनयिक सहायता करता है।

जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी बुरहान वानी के 8 जुलाई को मारे जाने के बाद से ही हिंसा भड़क उठी है और भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध ठंडे पड़ गए हैं। 25 जुलाई को भारतीय अधिकारियों ने लश्कर-ए- तैयबा के आतंकवादी बहादुर अली को कश्मीर से गिरफ्तार किया था।

LIVE TV