कश्मीरी पंडित परिवारों की महिलाओं के लिए सरकार की बड़ी मुहिम

कश्मीरी पंडितनई दिल्ली | केंद्र सरकार द्वारा कश्मीरी पंडित परिवारों की 1000 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे उन्हें जीविका तलाशने में मदद हो। प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट के अलावा स्टाइपेंड भी सरकार की तरफ से दिया जाएगा। जो लोग खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहेंगे उन्हें विभिन्न बैंकों से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण की व्यवस्था की जाएगी। स्किल इंडिया वीक के तहत अपेरल मेड-अप व होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) और ऑल इंडिया कश्मीरी पंडित (ए.आई.के.एस) के बीच हुए समझौते के तहत कश्मीरी पंडित परिवारों की एक हजार महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। एएमएचएसएससी की कोशिश रहेगी कि स्किल सर्टिफिकेशन के द्वारा इन महिलाओं को इंडस्ट्री से जोड़कर उनको जीविका प्रदान करने में मदद की जा सके।

यह भी पढ़ें : गृहमंत्री दे रहे थे बयान, संसद में सो रहे थे राहुल गांधी

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का हिस्सा 

एएमएचएसएससी के सीईओ डॉ. रूपक वशिष्ठ ने बताया, “स्किल की ये ट्रेनिंग प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत दी जाएगी और ट्रेनिंग में हिस्सा ले रही महिलाओं को सर्टिफिकेट के अलावा स्टाइपेंड भी सरकार द्वारा दिया जा रहा है। जो लोग अपने खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हें विभिन्न बैंकों से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण की व्यवस्था द्वारा मदद भी दी जाएगी।”

एआईकेएस के जनरल सचिव पजन ने जम्मू स्थित शिविरों में इन प्रशिक्षणों की व्यवस्था करने पर एमएचएससी के प्रयासों की सराहना की और कामना की, कि इस प्रकार बनाए गए कलस्टर्स जल्द ही इस उद्योग से जुड़े होगें ताकि महिलाओं को उचित रिटर्न निश्चित तौर पर मिले। एआईकेएस के राज नेहरू ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के सर्टिफिकेशन केवल महिलाओं को कमाई शुरू करने के योग्य नहीं बनाएंगे बल्कि ये उन लोगों के बीच गौरव और आत्मविश्वास भी लाएगा, जिसे वास्तविक महिला सशक्तिकरण का नाम दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : जनरल सुहाग पहुंचे कश्‍मीर, ठोंकी सेना की पीठ

एएमएचएससी की स्थापना कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) द्वारा अपेरल इंडस्ट्री में स्किल डेवलेपमेंट को बढ़ावा देने व युवाओं को ट्रेनिंग देकर सर्टिफाई कर उन्हें रोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से की गई है। ये काउंसिल प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में भाग लेकर अपेरल सेक्टर में स्किलिंग की मुहिम चला रहा है।

LIVE TV