कर्फ्यू के बावजूद अमरनाथ यात्रा जारी, अब तक 12 तीर्थयात्रियों की मौत

कर्फ्यू के बावजूदजम्मू | कश्मीर घाटी में जारी कर्फ्यू के बावजूद वार्षिक अमरनाथ यात्रा जारी है। जम्मू से 1200 तीर्थयात्रियों का एक जत्था शुक्रवार को रवाना हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 1208 यात्रियों का जत्था सुरक्षा के बीच जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ। घाटी में कर्फ्यू के बावजूद यात्रा शांतिपूर्ण और बिना किसी दिक्कत के जारी है। इस वर्ष प्राकृतिक आपदा की वजह से 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : कश्मीर के पाकिस्तान में शामिल होने का इंतजार : शरीफ

2 जुलाई से शुरू हुई यात्रा

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि 2 जुलाई से शुरू हुई इस यात्रा में अब तक 1.98 लाख लोग दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 17 अगस्त को समाप्त होगी। अमरनाथ तीर्थयात्री उत्तरी कश्मीर के बालताल शिविर से और दक्षिण कश्मीर के पहलगाम शिविर से अपनी यात्रा जारी रखे हुए हैं। इस वर्ष प्राकृतिक आपदा की वजह से 12 तीर्थयात्रियोंकी मौत हो चुकी है।

इससे पहले आतंकी बुरहान की मौत के बाद कश्मीर में हो रही हिंसा के कारण कश्मीर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।  कर्फ्यू के दौरान अमरनाथ रोक दी गई थी जिसे बाद में फिर शुरू कर दिया गया था। अभी कश्मीर में कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन अमरनाथ यात्रा चल रही है।

यह भी पढ़ें : मोदी ने किया तय योगी नहीं होंगे सीएम कैंडिडेट

LIVE TV