करिश्मा ! पहाड़ों में है कुदरती ‘देयांरा का पानी’, इससे ठीक होते हैं चर्म रोग…

रिपोर्ट – राही

जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन के आखिरी गावं दन्ना शास्तार में कुदरती करिश्मा होता है | यहां एक पानी का करिश्मा होता है |

जिस की महानता है वहां पर उस पानी से जो कोई नहाता है उस के चर्म रोग दूर हो जाते हैं | बता दें वहां पर सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं | और अपने इस रोग को दूर करने के लिए पानी में नहाते हैं |

 

जम्मू-कश्मीर: हब्लास नाम की फर्जी कंपनी लोगों को 700 करोड़ का चूना लगा कर हुई फरार !

 

जब लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहाँ प्रति वर्ष लोग आते हैं और यहाँ पर जिला प्रशासन की और से कोई सुविधा नहीं है |

पर्यटक विभाग भी इसे नज़र अंदाज़ कर रहा है | इसे संरक्षित करने की ज़रूरत है ताकि ये बर्बाद न हो और इससे लोगों के रोग दूर होते रहें |

 

LIVE TV