कमजोर आर्थिक आंकड़ों में अमेरिकी डॉलर में आई गिरावट

न्यूयॉर्क| कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बीच गुरुवार को अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिग में यूरो बीते कारोबार में 1.1340 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1374 डॉलर हो गई। ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2736 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.2776 डॉलर हो गई।

आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.7264 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.7222 डॉलर रहा।

संभावित कमजोर अर्थव्यवस्था की वजह से 18-19 दिसंबर को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरें बढ़ाए जाने की निवेशकों की उम्मीदें कम हुई हैं।

दिल्ली के निजी स्कूलों पर अभिभावकों का 750 करोड़ रुपया बकाया

अमेरिकी शेयर गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को 79.40 अंकों यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,947.67 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 4.11 अंकों यानी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,695.95 पर रहा।

नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 29.83 अंकों यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 7,188.26 पर रहा।

LIVE TV