कपिल देव के इस नए लुक को देखकर सभी हैं हैरान, अनुपम खेर ने किया ऐसा कमेंट…

क्रिकेट की दुनिया में महान ऑलराउंडर  माने जाने वाले और 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव को लोगों ने उनको केवल एक खिलाड़ी के रुप में ही नहीं बल्कि उनके स्टाइल के भी लोग दिवाने रहे हैं. अब उन्होंने अपने इस स्टाइल को बदल लिया है. अपने घुंघराले बालों और अपनी चिर परिचित मूंछ के लिए लड़के और लड़कियों में फेमस कपिल देव ने अपना अंदाज बदल लिया है. कपिल देव ने अपना सिर मुंडवा लिया है और साथ ही स्टाइलिश दाढ़ी भी रख ली है। उनके इस लुक को देखकर हर कोई हैरान रह है.

कपिल देव

 

 

कपिल देव का नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनके इस लुक पर अभिनेता अनुपम खेर ने बहुत मजेदार कमेंट किया है। अभिनेता ने  कपिल देव के इस अवतार की दो तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने गंजों की महफिल में उनका स्वागत किया है।

अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म के लुक ने किया सबको दिवाना, इस मेकअप आर्टिस्ट का है कमाल

अनुपम खेर ने कपिल देव को ट्विटर पर टैग करते हुए ट्वीट किया है, ‘तो मेरे प्यारे दोस्त कपिल देव भी गंजे हो गए हैं, इसे फैशन में ‘शेव्ड’ कहा जाता है। मैं हमेशा से कहता आया हूं कि इस दुनिया में दो तरह के आदमी होते हैं, गंजे और भविष्य के गंजे। क्लब में आपका स्वागत है सर। गंजों की महफिल में आपका ‘बालों रहित’ स्वागत है।’

 

 

कपिल देव का ये नया लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की तुलना कई लोगों ने बाहुबली फिल्म के किरदार कट्टप्पा से की है। वहीं कुछ फैंस ने कपिल को RDX यानी वेलकम फिल्म में फिरोज खान का किरदार बताया है।

आने वाली है फिल्म
साल 1983 में भारत ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप कपिल देव की ही कप्तानी में जीता था। इस पर अब कबीर खान के निर्देशन में फिल्म बन रही है जिसका नाम 83 है। इस फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं।

 

LIVE TV