कपड़ों को लेकर कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं यह गलती, अगर हां तो हो जाइए सावधान

भारत में अधिकतर लोग मॉल से कपड़े लेने पसंद करते हैं लेकिन क्या आप नए पकड़े बिना डुले पहलते हैं तो इन चीजों की बदले आदत | आज आपको बहुत अहम चीज बताने वाले हैं मॉल से या मार्केट से आप जो भी कपड़े खरीदते हैं, उसे आपसे पहले कई लोग पहन कर ट्राई करते हैं। किसी के पहने हुए कपड़ों अगर आप पहनते हैं तो इससे स्किन इन्फेक्शन हो सकता हैं | यह सबसे खतरनाक चीज होती हैं बॉडी इन्फेक्शन | यह भी कह सकते हैं उस इंसान को क्या बीमारी हो और अपने बिना धुले वह कपड़े पहन लिया जिससे कई तरह के स्किन इंफेक्शन होने का खतरा हो सकता है।

दूसरी बात केमिकल, मॉल हो या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की प्रकार के रंग का इस्तेमाल किया जाता हैं कपड़ों ने कितने तरह की चीजों का इस्तेमाल हो होता है और सबसे जरूरी चीज कहा से आए कपड़े कहा रखे गए इस तरह आता हैं कितनी फैक्ट्री बनाने के बाद स्टोर में फैक्ट्री में कपड़े बनाने के बाद, स्टोर में पहुंचने से पहले उन्हें परिवहन के विभिन्न माध्यमों से एक जगह से दूसरी जगह पैक करने के लिए भेजा जाता है। आप खुद सोचिए कितने रोगाणुओं और कीटाणुओं होते है और आपका बिना धुले पहनना सही हैं ? अपनी हिफाजत के लिए आप कपड़ा पहनने से पहले उसे वॉश जरुर करें। याद रखें खासकर बच्चों के कपड़े बिना धुले न पहनाए उनकी स्किन तो और भी सेंसीटिव होती हैं अपना और उनका बच्चों का ध्यान रखे और इन चीजों को सोच कर देखिए और अपनी आदत बदलिए

LIVE TV