कनाडा से मिली भारतीय किसानों को बड़ी खुशखबरी, प्रधानमंत्री ने खुद ही सामने आकर दिया बयान

दिल्ली में किसान लगातार प्रदर्शन (Kisan Protest) कर रहें हैं वहीं किसानों के साथ ना हीं सिर्फ देश बल्कि विदेश भी खड़ा हुआ है। बता दें कि दिल्ली में चल रहे किसान प्रदर्शन को देख कनाडा (Canada) उनका समर्थन कर रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने किसानों की हालत देख एक बयान जारी करते हुए उनका समर्थन करने की बात कही। ट्रूडो बीते दिन गुरु नानक जयंती पर अपने संबोधन के बीच भारत के किसानों की चर्चा की।

जानकारी के मुताबिक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो नानक जयंती पर सिख समुदाय को संबोधन कर रहे थे वहीं इसी के बीच उन्होंने भारत के किसानों को लेकर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने किसानों की वर्तमान स्थित को देख उसे चिंताजनक बताया। संबोधन के दौरान ट्रूडे ने कनाडा में रह रहे भारतीयों के परिजनों को लेकर अपनी चिंता जताई।

इतना ही नहीं ट्रूडो ने कहा कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसानों का समर्थन करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के हक में है और भारत में ऐसे प्रदर्शनों के हक में अपनी बात रखता रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि हम कई तरीकों से भारतीय प्रशासन के साथ संपर्क मे हैं और अपनी चिंताओं को व्यक्त कर रहे हैं, ये वक्त हैं जब हम एकजुट रहें।

ट्रूडो ने किसान प्रदर्शन के बारे में कहा कि, हम जानते हैं कि भारत में हो रहा किसानों का प्रदर्शन एक वास्तविकता है। आपको याद दिला दूं कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा किसानों के प्रदर्शन के साथ रहेगा। हम बातचीत की प्रक्रिया में विश्वास करते हैं। हम भारत सरकार के पास अपनी चिंताओं को रख रहे हैं। साथ ही ट्रूडो ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक साथ खड़ा होने का समय है।

LIVE TV