कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र संघ चुनाव के लिए प्रसारित हुआ मतदान…

रिपोर्ट- अनुराग पाल।
स्थान- रुद्रपुर ।

रुद्रपुर शहीद भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में 50% से अधिक मतदान हुआ है।आज सुबह 8 बजे से रामपुर मार्ग स्थित महाविद्यालय परिसर में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।

 

 

बतादें कि उल्लेखनीय है कि छात्र संघ चुनाव में इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व किसी भी अन्य संगठन ने अपने प्रत्याशियों को नहीं उतारा है, लेकन अध्यक्ष पद के लिए चुनावी ताल ठोक रहे सर्बप्रीत सिंह व शुभम तिवारी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।

जौहर यूनिवर्सिटी जमीन मामले में आजम खान के दोनों बेटों और पत्नी को प्रशासन का नोटिस

खबरों के मुताबिक कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट की अगुवाई में पुलिस व पीएसी के दर्जनों जवानों ने महाविद्यालय परिसर में सुबह से ही डेरा डाल दिया। वहीं बैरिकेडिंग लगाकर कड़ी जांच के बाद ही छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश दिया गया। जहां दोपहर 2 बजे तक हुए मतदान में 50% ही मतदान हो सका था।शाम 5 बजे तक परिणाम घोषित किए जाएंगे।

LIVE TV