कटक वनडे : सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

कटक वनडेकटक| इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में गुरुवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में आज इंग्लैंड के खिलाफ जब मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश श्रृंखला अपने नाम करने की होगी। कटक वनडे श्रृंखाल में भारत 1-0 से आगे है।

एकदिवसीय टीम के नवनियुक्त कप्तान विराट कोहली ने केदार जाधव के साथ मिलकर पहले एकदिवसीय मैच में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। कोहली ने पूर्ण रूप से भारतीय टीम की कमान संभालने के बाद पुणे में पहला मैच खेला था, जहां उन्होंने 122 रनों की पारी खेली और जाधव (120) के साथ पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदरी निभाई।

यह साझेदारी उस समय आई जब भारत, इंग्लैंड द्वारा दिए गए 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 63 रनों पर ही चार विकेट गंवा बैठी थी।

कटक की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है, इस लिहाज से इस मैच में भी रनों की बरसात की उम्मीद की जा सकती है।

भारत का पलड़ा इस मैच में मेहमान टीम पर भारी रहेगा। पहला कारण यह है कि उसके पास बढ़त है और दूसरा कारण इस मैदान पर भारत का रिकार्ड। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 17 मैच खेले हैं और 11 में उसे जीत मिली है जबकि दो मैच रद्द हुए हैं।

हालांकि इंग्लैंड और भारत के बीच इस मैदान में कुल चार मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं।

इस मैच में टॉस भी काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। शाम को ओस पड़ेगी जिसके कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को आसानी होगी। इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

पहले मैच में भारतीय टीम ने जीत जरूर हासिल की, लेकिन ऊपरी क्रम पूरी तरह से विफल रहा था। शिखर धवन और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी पिछले मैच में असफल साबित हुई। इस मैच में टीम को उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। टीम प्रबंधन इन दोनों में किसी एक को बाहर कर अंजिक्य रहाणे को भी मौका दे सकता है।

वापसी कर रहे युवराज सिंह और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी पहले मैच में बल्ले से कुछ नहीं कर पाए। दोनों अनुभवी बल्लेबाजों पर टीम के मध्य क्रम की जिम्मेदारी रहेगी।

पहले मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी प्रभावित करने में असफल रही थी। गेंदबाज न शुरुआती ओवरों में विकेट ले पाए और न अंत के ओवरों में रन रोकने में सफल रहे थे।

टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पिछले मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके। तेज गेंदबाजों में उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या पहले मैच की गलतियों से सीखकर ज्यादा नियंत्रित गेंदबाजी करना चाहेंगे।

इंग्लैंड भी लचर गेंदबाजी से परेशान है। पिछले मैच में उसके गेंदबाज 350 रनों के विशाल स्कोर की भी रक्षा नहीं कर सके।

जेसन रॉय, जोए रूट और बेन स्टोक्स ने पहले मैच में अर्धशतक जड़े। भारतीय गेंदबाजों के लिए इन तीनों के अलावा एलेक्स हेल्स और कप्तान इयान मोर्गन भी बड़ी चुनौती होंगे।

इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने भारतीय परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के अलावा उसके बड़े बल्लेबाजों से निपटने की बड़ी चुनौती है।

कटक वनडे मैच में भारत की टीम (संभावित) :

भारत :- विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, युवराज सिंह, अंजिक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव।

इंग्लैंड :- इयान मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक बॉल, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, जोए रूट, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, जॉन बेयरस्टो, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, डेविड विले।

यह भी पढ़ें:टीम इंडिया की गलतियों भरी शुरुआत, 10 ओवर में गवांए 3 विकेट

LIVE TV