कई बॉलीवुड हस्तियों के लिए 2018 गंभीर बीमारियों का साथी रहा, सोनम कपूर भी इस रेस में शामिल

यूं तो साल 2018 बॉलीवुड के लिए बेहद खट्टा मीठा था। लेकिन सेहत के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं रहा है। बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार इस साल गंभीर बीमारियों से पीड़ित रहे। आज हम आपको उन सितारों के बारे में बता रहे हैं जो साल 2018 में गंभीर बीमारी से पीड़ित रहे।सोनाली बेंद्रे

बॉलीवुड के सितारों के लिए कैंसर किसी विलेन से कम नहीं है। कई सेलेब्रिटीज़ इस बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं तो कुछ ने अपने संघर्ष से इस विलेन को करारी शिकस्त देकर वापसी की। लेकिन खुशी की बात यह है कि इस मुश्किल दौर में भी इन सेलेब्स के परिवारवालों और फैन्स ने इनका बिल्कुल भी साथ नहीं छोड़ा बल्कि इनकी हौसला अफजाही की है। इस लिस्ट में कई ए लिस्टर स्टार भी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो स्टार—

अजय देवगन को है लेटरल एपिकॉन्डिलाइटिस

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन भी बीमारियों की फेहरिस्त से दूर नहीं हैं। अजय को टेनिस एल्बो या लेटरल एपिकॉन्डिलाइटिस है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें बहुत दर्द होता है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उनका दर्द चरम पर होता है तो वह अपने लिए एक कप कॉफी का नहीं उठा पाते है। उनकी इस बीमारी की घोषणा 30 अप्रैल 2018 को ही हुई थी।

सोनम कपूर और डायबिटीज

सोनम कपूर बॉलीवुड की मशहूर फिल्‍म अभिनेत्री हैं। अनिल कपूर की बेटी सोनम को टीन एज में ही डायबिटीज हो गया था। लेकिन साल 2018 में इस रोग के असुंलित होने की खबर थी। हालांकि उन्होंने संतुलित डाइट, एक्सरसाइज और योगा को लेकर इस पर नियंत्रण पा लिया है। क्योंकि डायबिटीज एक लाइफस्टाइल रोग है इसलिए दैनिक दिनचर्या को संतुलित कर के ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

नायडू ने उत्तेजित द्रमुक, अन्नाद्रमुक सदस्यों को राज्यसभा से बाहर जाने को कहा

शाहरुख और मानिसिक अवसाद

हिंदी सिनेमा के बादशाह, शाहरुख खान को भी मौत के करीब बीमार हस्तियों की सूची में गिना जाता था। वह पिछले कुछ सालों में अपने कंधे की 8 सर्जरी करवा चुके हैं। इतना ही नहीं वह खुद, अपने मानसिक अवसाद को साझा करने के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ले गए। लेकिन जल्द ही बॉलीवुड के किंग खान अपने विश्वव्यापी प्रशंसकों का फिर से मनोरंजन करने के लिए सभी बाधाओं से बाहर आ गए। उम्मीद है कि शाहरुख का यह रोग काफी कम हो चुका है।

सोनाली बेंद्रे को हुआ कैंसर

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है नब्बे के दशक में अपने ख़ूबसूरत लुक्स और फिगर के लिए चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का। यह एक्ट्रेस इस साल कैंसर से जूझ रही थी। हालांकि न्यूयॉर्क में लंबे वक्त तक अपना इलाज कराने के बाद अब वह भारत वापिस लौट चुकी हैं। डॉक्टर्स का भी कहना है कि सोनाली बेंद्रे अब खतरे से बाहर है।

राफेल मामलाः पर्रिकर के पक्ष में आये गोवा मंत्री, टैप को लेकर कही ये बड़ी बात

इरफान खान और न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर

बॉलीवुड के सबसे चर्चित और फाइन एक्टर इरफान खान भी गंभीर रोग से पीड़ित रहे। साल 2018 के मार्च में इरफान खान को न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर होने की ख़बर से बॉलीवुड हिल गया था। इरफ़ान ने भी इसकी जानकारी ट्विटर के ज़रिए ही दी थी। उनका इलाज लंदन में चल रहा है। कुछ दिन पहले इरफ़ान ने एक ख़त के ज़रिए अपनी सेहत का अपडेट भी दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस सच्चाई को जानने के बाद मैंने नतीजे की चिंता किए बगैर भरोसा करते हुए अपने हथियार डाल दिये हैं। मुझे नहीं पता कि अब 8 महीने या 4 महीने या 2 साल बाद ज़िंदगी कहां ले जाएगी। मेरे दिमाग में अब किसी चीज़ के लिए कोई फिक्र नहीं है।

ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी को भी इस साल ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। हालांकि उन्हें इस गंभीर बीमारी का शुरू में ही पता चल गया था इसलिए इस पर काबू पाना अब उतना मुश्किल नहीं है। ताहिरा के ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज की बहुत कच्ची थी। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उम्मीद है कि वह खतरे से बाहर हैं।

LIVE TV