कंगना पर लगा चोरी का आरोप, भेजा गया नोटिस

कंगनामुंबई : कंट्रोवर्सी और कंगना रनौत का साथ चोली दामन का है. एक के बाद एक मुसीबतें उनके गले पड़ जाती हैं. एक बार फिर से कंगना सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. कंगना अपनी फिल्म या बेबाक अंदाज की वजह से नहीं बल्कि चोरी करने की वजह से. हाल ही में फिल्‍म ‘सिमरन’ के लेखक अपूर्व असरानी ने कंगना पर कहानी को लिखने को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया था.

जल्द ही कंगना की फिल्म सिमरन रिलीज़ होने वाली है. इसके साथ ही अगले साल ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ रिलीज़ होने वाली है. फिल्म मणिकर्णिका में वह झांसी की रानी का किरदार निभाएंगी.

केतन मेहता ने अपने बयान में कहा है कि उन्‍होंने जून 2015 में कंगना रनौत को इस फिल्‍म में रानी लक्ष्‍मीबाई के किरदार के लिए अप्रोच किया था. लेकिन बाद में उन्होंने ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ की घोषणा दूसरे प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर के साथ कर दी है.

खबरों के मुताबिक, फिल्‍ममेकर केतन मेहता ने गुरुवार को कहा कि उन्‍होंने कंगना के खिलाफ एक कानूनी नोटिस भेजा है क्‍योंकि उन्‍होंने प्रोड्यूसर कमल जैन और बाकी लोगों के साथ मिलकर उनके  प्रोजेक्‍ट ‘रानी ऑफ झांसी- द वॉरियर क्‍वीन’ चुरा लिया है.

केतन ने कहा, ‘ हां, यह सही है. हमने कंगना को हमारा प्रोजेक्‍ट हाईजैक करने के लिए नोटिस भेजा है. केतन मेहता ने बताया, ‘ हमने उन्‍हें स्क्रिप्‍ट, कुछ रिसर्च मैटेरियल दिया था और बहुत सारी बातें इस विषय पर हो चुकी थीं. इसके बाद हमने अचानक सुना कि वह ऐसा ही प्रोजेक्‍ट किसी दूसरे प्रोड्यूसर के साथ कर रही हैं, जो पूरी तरह से अनैतिक है.’

केतन ने कहा है कि उन्‍होंने जून 2015 में कंगना को इस फिल्‍म में रानी लक्ष्‍मीबाई के किरदार के लिए अप्रोच किया था. कंगना ने उनके साथ इस प्रोजेक्‍ट में जुड़ने की बात मानी थी, लेकिन बाद में उन्होंने ‘मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी’ की घोषणा दूसरे प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर के साथ कर दी.

 

 

 

LIVE TV