औरैया: मंदिर जा रहे युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र की ककोर-फफूंद मार्ग पर जैतपुर मंगला काली मंदिर में अपने भाई व दोस्तों के साथ दर्शन करने जा रहे युवक को बाइक सवारों ने गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया।

फफूंद थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी शेखर शुक्ला पुत्र बृजकिशोर शुक्ला सोमवार दोपहर करीब 11 बजे अपने भाई अनुराग दोस्त नारायण दुबे व शिवांग दुबे के साथ गांव से ड़ेढ़ किलो मीटर दूर ककोर-फफूंद मार्ग पर स्थित जैतपुर मंगला काली मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। उनके गांव से कुछ दूरी पर पहुंचने पर मंदिर की ओर से आए बाइक सवार सार्थक तिवारी व आफताब निवासी फफूंद ने बाइक रोक कर गाली-गलौज शुरू कर दी।

विरोध करने पर आरोपी सार्थक ने तमंचा शेखर के पेट पर सटा कर गोली मार दी। गोली उसके पेट को पार कर दूसरी ओर से बाहर निकल गई। इसके बाद आरोपी उसके साथियों को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल के दोस्तों और राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने घायल को आनन-फानन 100 शैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों व दोस्तों से घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें लगाईं गईं है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और करवाई की जाएगी।

LIVE TV