ओवैसी के तीखे बोल ने फैलाया नया ड्रामा, स्वामी समेत पीएम मोदी के इरादों पर उठाई उंगली  

ओवैसी ने पीएम मोदीनई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तीखा वार करते हुए भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को निशाने पर लिया। स्वामी पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें राम मंदिर मामले में उलझा दिया है, जिसके कारण उनका ध्यान कहीं और नहीं जा पा रहा है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो स्वामी, पीएम मोदी को ही परेशान करते।

उन्होंने सीमा पर शहीद हो रहे जवानो की ओर ध्यान खींचते हुए कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार आखिर क्यों चुप्पी साधे बैठी है। इस मामले में क्यों कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है।

बता दें ओवैसी ने एक नीजि टीवी चैनल पर आयोजित एक प्रोगाम के दौरान इन मुद्दों पर जोर दिया। वहीं राम मंदिर पर स्वामी ने कहा कि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला करेगी हमें मान्य होगा।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई हो इसके लिए वो जुलाई में याचिका दाखिल करेंगे। अगर कोर्ट ने उनकी इस याचिका को मंजूर कर लिया तो दिसंबर तक फैसला आ जाएगा।

स्वामी ने कहा कि उस विवादित जमीन पर कई पक्ष अपना दावा ठोक रहे हैं जबकि हमारा कहना है कि हमारी आस्था है कि वहां श्रीराम का जन्म हुआ है, इसलिए हमें वहां पूजा करने की अनुमति दी जाय।

स्वामी ने एक अन्य सवाल पर ओवैसी पर जमकर धावा बोल दिया कि जिन इलाकों में मुस्लिमों का प्रभुत्व है और उनकी संख्या अत्यधिक है, वहां लोकतंत्र नहीं है।

LIVE TV