हरियाणा में टूटा ओलंपिक का रिकॉर्ड, फिर भी मिस कर गये गोल्‍ड


ओलंपिक का रिकॉर्ड
नई दिल्‍ली। ओलंपिक में पांच किलोमीटर दौड़ में विश्‍व रिकॉर्ड केननिसा बेकेले के नाम है। जिन्‍होंने इस दौड़ को 12 मिनट 37 सेकंड में पूरा किया था। इसके बाद से आज पांच किलोमीटर की रेस में उनसे तेज कोई नहीं दौड़ पाया लेकिन अगर हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के नतीजों को देखें तो ओलंपिक का रिकॉर्ड टूट चुका है।

ओलंपिक का रिकॉर्ड टूटने के साथ-साथ्‍ा मिस किया गोल्‍ड

इन दिनों हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती चल रही है। इसके फिजिकल टेस्‍ट में 5 हजार मीटर की दौड़ भी शामिल है। फिजिकल टेस्ट के रिजल्ट को सही मानें तो एक कैंडिडेट सुनील ने 11 से कम मिनट में 5 हजार मीटर की दौड़ पूरी कर ली। जो इस बार के रियो ओलंपिक के रिकॉर्ड से 2 मिनट से ज्यादा तेज है।

इतना ही नहीं गोल्‍ड विजेता को हराने वाले सुनील अकेले इंसान नहीं हैं। इस टेस्‍ट में मंजूर सिंह नाम के एक कैंडिडेट ने 12 मिनट 11 सेकंड में ये दौड़ पूरी की ली। जो कि इस बार के गोल्‍ड मैडलिस्‍ट मोहम्‍मद फराह से काफी अच्‍छा है।

ओलंपिक में पांच किलो‍मीटर दौड़ में मोहम्‍मद फराह ने गोल्‍ड मैडल जीता है। उन्‍होंने इस रेस को 13 मिनट 3 सेकंड में पूरा किया था।

अगर हरियाणा पुलिस की दौड़ के इन नतीजों में कोई हेरफेर नहीं है तो हम एक गोल्‍ड और सिलवर मेडल लाने से चूक गये हैं। साथ ही भारत के नाम ओलंपिक में एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी दर्ज होने से रह गया है।

LIVE TV