ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, इस राज्य में बंद किए गए कक्षा 1 से 9वीं तक के स्कूल

मुंबई में कोरोना के मामले में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। राज्य में पिछले कुछ दिनों में तेज़ी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इसके अलावा राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के केसों में भी तेजी देखी जा रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने इसके रोकथाम के लिए पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम ( BMC)ने आदेश जारी किया है कि मुंबई में कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि, 10वीं और 12वीं के स्कूल जारी रहेंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र में बीते रविवार को कोरोना के कुल 11,877 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 2,069 लोगों की रिकवरी हुई और 9 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है। राज्य में सक्रिय मामलों कुल संख्या 42,024 हैं। वहीं, राज्य में रविवार को ओमिक्रॉन के 50 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 510 मामले सामने आ चुके हैं।

LIVE TV