ओप्पो का 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला ए57 पेश

ओप्पोबेंगलुरू| चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने मंगलवार को ए57 स्मार्टफोन लांच किया जो 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे का साथ कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। ओप्पो के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल कारोबार) स्काई ली ने एक बयान में कहा, “ए57 ग्राहकों को एडवांस फोटोग्राफी के साथ ही एडंवांस फीचर्स भी मुहैया कराएगा, जिसमें फास्ट फिंगरप्रिंट रीडर आदि शामिल है। यह इस कीमत में पारंपरिक सीमाओं से परे है।”

इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एफ 2.0 अपरचर के साथ है। साथ ही इसमें ब्यूटीफाई 4.0 और ओप्पो का ‘स्क्रीन फ्लैश’ फीचर है।

इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसमें सोनी के आईएमएक्स258 सेंसर के साथ बड़ा एफ2.2 अपरचर दिया गया है। इसका फेज डिटेक्सन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) 0.1 सेकेंड में भी फोकस कर देता है। इसका अल्ट्राएचडी मोड यूजर्स को 50 मेगापिक्सल की इमेज खींचने की सुविधा देता है।

इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और तीन स्लॉट है। दो स्लॉट नैनो सिम कार्ड के लिए और तीसरा स्लॉट माइक्रो एसडी कार्ड के लिए है।

इसकी ऑनबोर्ड स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका स्क्रीन 5.2 इंच का है। यह 3 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

LIVE TV