ऑनलाइन लीक हुई ‘उड़ता पंजाब’

उड़ता पंजाबमुंबई| विवादास्पद फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ अपनी रिलीज की तारीख से दो दिन पहले ही बुधवार को ऑनलाइन लीक हो गई। हालांकि फिल्म की टीम इसे युद्धस्तर पर साइट्स से ऑनलाइन हटाने में कामयाब रही। वेबसाइट्स के मुताबिक, बुधवार दोपहर यह बात सामने आई कि अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म अवैध डाउनलोड के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है। हालांकि जल्द ही फिल्म के डाउनलोड लिंक्स को ‘कॉपीराईट शिकायत के कारण हटा दिया गया।’

उड़ता पंजाब लीक का शक सीबीएफसी पर

विभिन्न ऑनलाइन मंचों, जिन पर लीक्ड प्रति की झलकियां थीं, उनके मुताबिक, यह कहा जा सकता है कि वह केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को भेजी गई प्रति थी, क्योंकि उसमें वे दृश्य भी थे जिन पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति उठाई थी। यह खबर भी आई कि फिल्म की लीक्ड प्रति की अवधि दो घंटे 20 मिनट थी। फिल्म निर्माताओं के एक प्रतिनिधि से इस बारे में संपर्क किए जाने पर उन्होंने, “नो कमेंट्स” कहकर इस पर चुप्पी साध ली।

LIVE TV