उबेर ने नया ड्राइवर एप लांच किया, सड़क सुरक्षा पर जोर

ऑनलाइन कैबनई दिल्ली| ऑनलाइन कैब सर्विस प्रोवाइडर उबेर ने गुरुवार को अपने ड्राइवर एप में नए फीचर्स का ऐलान किया, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना से बचाव है। इस एप के नए फीचरों में ड्राइवर को उसके रोजाना के ड्राइविंग पैटर्न के बारे में जानकारी देना। शहर के अन्य ड्राइवरों के मुकाबले उनकी ड्राइविंग को रेटिंग देना और सुरक्षित यात्रा के लिए सलाह देना शामिल है।

इसमें यह संदेश भी शामिल होगा कि वे अपने फोन को हाथ में रखने की बजाए कार में फिट कर दें, जिससे यात्रा सुरक्षित हो।

इसके साथ ही यह एप अधिक तेज वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को उनकी ओवरस्पीडिंग की जानकारी भी देगा। साथ ही उन्हें काम के बीच में आराम करने की भी सलाह देगा।

उबेर के सेफ्टी और पब्लिक पॉलिसी के प्रमुख डोरोथी चोऊ ने एक बयान जारी कर बताया, “सड़क पर दुर्घटना का एक प्रमुख कारण शराब है। इसके अलावा अन्य कारण भी है जो लोगों को असुरक्षित बनाते हैं। जैसे असुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाना और गाड़ी चलाते वक्त कहीं और ध्यान देना।”

अगले कुछ सप्ताह में बंगलोर के उबेर ड्राइवरों के लिए यह फीचर जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद जल्द ही अन्य शहरों में भी फीचर जारी किए जाएंगे।

LIVE TV