ऐसे बनाए हरियाली तीज पर स्पेशल कुट्टू के आटे का चीला

आज हरियाली तीज है।आज सुहागिनों के लिए बेहद खास दिन है, ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं व्रत की एक खास रेसिपी।कुट्टू के आटे का चीला। आइए, जानते हैं इसकी रेसिपी- 

सामग्री :
कूटू का आटा: 100 ग्राम
अरबी: दो तीन टुकड़े
काली मिर्च:  एक छोटा चम्मच 
सेंधा नमक: स्वादानुसार

विधि :
सबसे पहले कूट्टू के आटे को छान लें। इसके बाद इसमें अरबी को उबाल लें और छीलकर इसे मैश कर लें। मैश किए हुए अरबी टुकड़े कूट्टू के आटे में मिला लें। इसके बाद इसे कूट्टू के आटे में मिला लें। इसके बाद इसमें सैंधा नमक और काली मिर्च का पाउडर मिलाएं और घोल को अच्छे से मिलाएं। 15 मिनिट इसे ढककर रख लें। तला गर्म कर चीले को फैलाएं  और दोनों तरफ से सें

LIVE TV