ऐक्टर जावेद हैदर की बेटी को फीस न भरने परने क्लास से निकाला, फीस भरने के लिए नहीं थे पैसे

कोरोना महामारी ने कई लोगों को ऐसे दौर में पहुंचा दिया, जिसके बारे में आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा। इस लॉकडाउन की बहुत बुरी मार फिल्मों और टीवी में काम करने वाले ऐक्टर्स, टेक्नीशंस और दिहाड़ी मजदूरों पर सबसे ज्यादा पड़ी है। पिछले एक साल में कई टीवी ऐक्टर्स की माली हालत काम न मिलने के कारण खराब हो गई है।

ऐसा ही कुछ बुरा हाल मशहूर टीवी और फिल्म ऐक्टर जावेद हैदर का भी हो गया है। वो आज अपने बच्चों की फीस तक जमा करवा पाने में असमर्थ हो गए हैं। वे एक कैरेक्टर आर्टिस्ट हैं और बचपन से लेकर अभी तक कई फिल्मों में काम किया। लेकिन आज गरीबी में दिन काटने को मजबूर हैं।

जावेद ने आगे कहते हैं कि मुझे समझ नहीं आता स्कूल हमारे जैसे माता-पिता पर रहम क्यों नहीं करते। लॉकडाउन की वजह से पिछले दो साल से बेटी की ऑनलाइन क्लासेस चल रही है। मैं समय पर फीस भी जमा करता रहा। पिछले कुछ महीनों से फीस जमा नहीं कर पाया। ऐसे में मेरी बेटी को ऑनलाइन क्लास से निकाल दिया। कहीं से पैसे जमाकर जब फीस भरी, तब जाकर उसे बिठाया था। वे कहते हैं कि मुझसे कई बार लोगों ने कहा कि मैं उनसे मदद मांग लूं। थोड़ा बहुत नाम कमाया है। ऐसे में बोलने में भी शर्म आती है, कहीं जुबान खराब हो जाए। पैसा ऐसी चीज होती है कि कभी आपने मांगा और सामने वाले ने आपको इग्नोर करना शुरू कर दिया, तो मुसीबत हो जाती है। कई कई बार आप काम के लिए कॉल कर रहे होते हैं, तो भी वो आपको इग्नोर करता चलता है। डर यही रहता है कि जो काम मिलने वाला भी होता है, वो हाथ से निकल न जाए। फिलहाल बीवी के गहने बेचकर जो पैसे आए हैं, उन्हीं से काम चल रहा है।

LIVE TV