एसबीआई जनरल इंश्योरेंस 2020 में लेकर आएगी आईपीओ

चेन्नई| एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. ने प्रौद्योगिकी में निवेश और नए उतपादों की लांचिंग से शीर्ष पांच गैर-जीवन बीमा कंपनियों में शामिल होने की योजना बनाई है, साथ ही कंपनी ने साल 2020 में आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) लाने का भी ऐलान किया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस
उन्होंने बताया कि कंपनी ने एजेंट्स और अन्य वितरण चैनलों के विस्तार की योजना बनाई है और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर जोर दिया जा रहा है।

कंपनी की उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिसा जेफरी ने संवाददाताओं से कहा, “हम डिजिटल प्रौद्योगिकी में निवेश कर रहे हैं और डिजिटल रणनीति बना रहे हैं। अब ऐसी बीमा कंपनियां भी हैं, जो पूरी तरह से डिजिटल काम करती है। हमारे कुल बजट में सूचना प्रौद्योगिकी में निवेश पर जोर दिया गया है।”
Video : देखिए क्यों राम मंदिर में रामायण के साथ-साथ चल रहा है भागवत गीता का पाठ
ऐसे समय में जब उद्योग की विकास दर 12 फीसदी है, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की विकास दर 30 फीसदी रही है।

जेफरी ने कहा, “हमें अपने सकल घरेलू प्रीमियम आय (जीडीपीआई) में 35 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपीआई की वृद्धि दर 30 फीसदी रही है, जोकि 2,067 करोड़ रुपये हैं और मुनाफा 270 करोड़ रुपये रहा।”
मनमोहन ने दी ‘PM मोदी’ को ऐसी नसीहत जिसे मानना है उनके लिए बहुत जरूरी
उन्होंने कहा कि एसबीआई जनरल इंश्योरेंस उन गिनी-चुनी कंपनियों में से एक है, जिसने अंडरराइटिंग मुनाफा (क्लेम को घटाकर प्रीमियम आय) दर्ज किया है।

LIVE TV