एंड्रॉयड 7.0 पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लांच

एलजी वी20आखिरकार उम्मीदों के मुताबिक़ एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लांच हो ही गया। लेटेस्ट एंड्रॉयड आने की खबर के बाद से ही इस पर चलने वाला स्मार्टफोन चर्चा में आ गया था। जी हां, यह है एलजी वी20 स्मार्टफोन। ख़बरों के मुताबिक़ कंपनी इस स्मार्टफोन को इसी महीने बाजार में उपलब्ध करा देगी। लेकिन इसकी कीमत क्या होगी अभी इस पर से पर्दा नहीं उठ पाया है।

एलजी वी20 स्मार्टफोन

एलजी वी20 स्मार्टफोन को एएल6013 मेटल के द्वारा बनाया गया है। इस मेटल का इस्तेमाल आमतौर पर एयरक्राफ्ट, सेलबोट और माउंटेन बाइक बनाने के लिए होता है।

एलजी का दावा है कि 4 मीटर की ऊंचाई से भी फोन को गिराने पर उसे कुछ नहीं होगा। हैंडसेट में 5.7 इंच का आईपीएस क्वांटम डिस्प्ले है।

एलजी वी10 की तरह इसमें भी एक सेकेंडरी डिस्प्ले है। एलजी वी20 के सेकेंडरी डिस्प्ले में वी10 की तुलना में फॉन्ट 50 फीसदी ज्यादा बड़ा नज़र आता है।

इस कारण से यूज़र के लिए नोटिफिकेशन और अलर्ट देख पाना ज्यादा आसान हो जाएगा।

एलजी वी20 में 32-बिट हाई-फाई क्वाड डीएसी, एचडी ऑडियो रिकॉर्डर, बी एंड ओ प्ले स्पीकर जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

इतना साफ है कि कंपनी ने म्यूज़िक का शौक रखने वालों को लुभाने की कोशिश की है।

एलजी वी20 में एंड्रॉयड 7.0 नूगा दिया गया है। यह गूगल के इन ऐप सर्च फंक्शन से लैस होगा।

कंपनी ने इस बार एलजी यूएक्स 5.0+ स्किन का इस्तेमाल किया है। नए इन ऐप सर्च फ़ीचर की मदद से यूज़र किसी भी गूगल ऐप में कॉन्टेक्ट, ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और फोटो सर्च कर पाएंगे।

इसमें मल्टी-विंडो भी मौजूद है, जिसकी मदद से आप दो ऐप को एक साथ चला पाएंगे।

एलजी वी20 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। यह टाइटन, सिल्वर और पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एलजी वी20 हैंडसेट में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम8996 स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है।

स्टोरेज के लिए 32 जीबी और 64 जीबी का विकल्प मौजूद रहेगा। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 3200 एमएएच की बैटरी।

एलजी ने इस हैंडसेट में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। रियर हिस्से पर 16 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ 135 डिग्री वाइड लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी है।

फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में ऑटो शॉट फ़ीचर दिया गया है जो यूज़र की मुस्कुराहट को डिटेक्ट करके अपने आप सेल्फी ख़ीच लेगा।

LIVE TV