एलजी ने पूरे किए 20 साल, शुरू की अनूठी प्रतियोगिता

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडियागाजियाबाद। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने भारत में अपने 20 साल पूरे होने पर एक अनूठी प्रतियोगिता की घोषणा की है। इसके तहत उपभोक्ता एलजी के संबंध में अपने सर्वश्रेष्ठ अनुभवों को डब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएलजीडाटकाम पर साझा कर सकते हैं। उपभोक्ता अपनी कहानी ब्रांड के फेसबुक पेज पर भी अपलोड कर सकते हैं। चुनी गई कहानियों पर साप्ताहिक पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा और अंतिम विजेता को मेगा पुरस्कार के रूप में ब्रांड की टीवी कमर्शियल फिल्म में दिखाई देने का अवसर मिलेगा।

कंपनी ने कहा कि एलजी के भारत में 20 साल पूरे होने पर इस अनूठी प्रतियोगिता के साथ ही विशेष छूट, आसान ईएमआई विकल्पों, मुफ्त उपहारों के अलावा एलजी ने अपना उत्पाद इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं तक पहुंचने की योजना बनाई है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी किम की वान ने कहा, “एलजी इस वर्ष देश में 20 वर्ष लंबा सफर पूरा कर रही है। उच्च गुणवत्ता के उत्पाद के साथ यह ‘लाइफ इज गुड’ के अपने मूल सिद्धांत पर खरी उतरती रही है। एक ब्रांड के रूप में एलजी ने न केवल उत्पाद बल्कि भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतर और ज्यादा सुविधाजनक लाइफस्टाइल के सपने को सच किया है।”

किम की वान ने कहा, “अपनी सीएसआर गतिविधि के तहत एलजी एक करोड़ रुपये डिफेंस के लिए खर्च करेगी।”

एलजी के 20 साल पूरे होने के मौके पर प्रचार अभियान में विशेष ऑफर आरंभ किए जाएंगे जिसमें 20,000 रुपये का कैशबैक ऑफर, 20 महीने का इएमआई प्रोग्राम, चुनिंदा उत्पादों के लिए एमआरपी पर 20 प्रतिशत की छूट और अनेक उत्पादों के साथ मुफ्त उपहार शामिल होंगे।

LIVE TV