एयर स्ट्राइक पर बोले प्रधानमंत्री, पाकिस्तान का सुबह 5 बजे ट्वीट करना ही सबसे बड़ा सबूत
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविर पर हमले के पुख्ता सबूत मांगने वाले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा जवाब दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ सुबह 5 बजे आनन फ़ानन में ट्वीट करना ही अपने आप में हमारी सेना के पराक्रम का सबूत है। पीएम मोदी ने नेटवर्क 18 के एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं।
पीएम मोदी ने देश की सेना के पराक्रम पर भरोसा जताते हुए कहा, “जब आप एक दुश्मन से लड़ाई लड़ रहे हो, तब इस प्रकार की भाषा दुश्मन को बल देती है। देश को कन्फ्यूज करती है।
देश के जवानों को डीमॉरेलाइज करती है, और इसलिए ऐसे समय देश को एक स्वर से एक ही बात कहनी चाहिए कि हमारे वीर जवानों पर गौरव करना चाहिए। उनके पराक्रम का गौरव करना चाहिए।”
कैसे किया था ‘एयर स्ट्राइक’ का फैसला?
पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने इस निंदनीय हमले का जवाब देने का पूरा मन बना लिया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही दिन घोषणा की थी कि आतंकवादियों ने और पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। मेरी बॉडी लैंग्वेज और मेरी भाषा से समझ आ सकता है कि मेरे भीतर क्या चल रहा था।
बिहारः कन्हैया कुमार ने इस सीट से भरा नामांकन, कोर्ट ने दिया 23 जुलाई तक समय
पीएम ने बताया कि वो किसी तरह का हड़बड़ी वाला या शॉर्टकट रास्ता नहीं ढूंढ रहे थे, इसलिए इस मसले पर उन्होंने सेना, सुरक्षाबलों और विभिन्न अफसरों से चर्चा करने के बाद धीरे-धीरे इसे आगे बढ़ाया।