एयर इंडिया ने बनाया नया नियम, अब परिवार के साथ बैठने पर देना होगा अधिक शुल्क

एयर इंडियानई दिल्ली। कैश की किल्लत से परेशान देशवासियों के लिए एक और बुरी खबर आई है। खबरों के अनुसार अगर अब आप अपने परिवार के साथ हवाई सफर करेंगे तो आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। दुनियाभर में एयरलाइंस कंपनियां सीट सिलेक्शन फी या फैमिली फी के नाम से इनसे ज्यादा पैसे वसूलती हैं। वैसे यह अवधारणा आठ साल पहले की है, लेकिन भारत में इस साल ही शुरू हुई है। मई में एयर इंडिया ने यह फी लागू की तो हाल ही में जेट एयरवेज ने भी सीट सेलेक्शन फी रिवाइज की है।

अभी मुंबई से लंदन जाने के लिए तीन सदस्यों के एक परिवार को साथ बैठना है तो एयर एशिया में कुल 9,000 रुपये ज्यादा देने होंगे, वहीं जेट एयरवेज इनसे 4,500 रुपये ज्यादा वसूलेगा। अगर, परिवार को आगे की सीट पर बैठना हो तो उसे 10,500 रुपये तक ज्यादा देना पड़ सकता है। यहां तक कि बीच वाली सीट के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे।

बता दें कि 12 दिसंबर को ट्रैवल एजेंटों को भेजे गए सर्कुलर में सीट सिलेक्शन फी का बड़ा सा चार्ट दिया गया है जिसमें न केवल दूरी बल्कि यात्रा का महीना और तारीख के आधार पर अलग-अलग फी वसूलने का प्रावधान किया गया है।

LIVE TV