चीनी बैंक से अरब की ऑयल कंपनी को मिलेंगे 23 करोड़ डॉलर

एमीरेट्स नेशनल ऑयल कंपनीदुबई। एमीरेट्स नेशनल ऑयल कंपनी (ईएनओसी) ने मंगलवार को कहा कि कारोबार के विस्तार के लिए उन्हें चीन के औद्योगिक और वाणिज्यिक बैंकिंग कारपोरेशन (आईसीबीसी) से 23 करोड़ डॉलर के एक पंच वर्षीय असुरक्षित ऋण की मंजूरी मिली है।

एमीरेट्स नेशनल ऑयल कंपनी को मिलेगा लोन

ईएनओसी ने एक बयान में कहा कि यह ऋण बैंक की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (डीआईएफसी) शाखा से मिला है।

ईएनओसी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी पेट्री पेंटी ने कहा, “आईसीबीसी द्वारा दिखाया गया विश्वास हमारे मजबूत व्यापार और वित्तीय प्रदर्शन का एक प्रमाण है।”

आईसीबीसी संपत्ति और बाजार पूंजीकरण के मामले में दुनिया की सबसे बड़ा बैंक है। यह ऋण ईएनओसी को अपनी नई परियोजनाओं के लिए निवेश करने और कंपनी के कारोबारी विस्तार में मदद करेगा।

LIVE TV